नई दिल्ली : मंगलवार को मोदी 3.0 कार्यकाल की पहली बजट पेश की गई. इस यूनियन बजट 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। आम बजट 2024 को अनाउंस करते हुए उन्होने कई बड़े ऐलान किए। इस दौरान मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 प्रतिशत र दिया गया, जिससे मोबाइल फोन और मोबाइल चार्ज के कीमतो में गिरावट देखने को मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर के चुनिंदा टेलीकॉम इक्विपमेंट Printed Circuit Board Assemblies (PCBA) पर कस्टम ड्यूटीज में इजाफा कर दिया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि टेलीकॉम इक्विपमेंट पर 10% से 15% तक के कस्टम ड्यूटीज लगाए गए हैं। इसका असर कई मोबाइल यूजर्स पर देखने को मिलेगा।
टेलीकॉम टूल्स की कीमतो में बढ़ोतरी होने के कारण कई तरह से मोबाइल यूजर्स प्रभावित होने वाले हैं। दरअसल, PCBA पर लगाए गए कस्टम ड्यूटीज के कारण मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते ऑपरेशनल कॉस्ट में में भी इजाफा होगा। ऐसा हो सकता है शॉर्ट टर्म के लिए टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ को और महंगे कर दे। इतना ही नहीं 5G सर्विसेस की रोलआउट की रफ्तार थोड़ी धीमी पर सकती है।